(सिटी रिपोर्टर)
भोपाल। जिला मजिस्ट्रेट कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच दल ने 25 व 26 अगस्त को राजधानी में 32 शूटरों के शस्त्र लाइसेंस और एम्युनेशन का सत्यापन किया। जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
आत्मरक्षा और खेल श्रेणी में गड़बड़ी
कई शूटरों ने आत्मरक्षा श्रेणी में जारी लाइसेंस पर स्पोर्ट्स कैटेगरी के शस्त्र और एम्युनेशन हासिल किए।
कुछ शूटर लंबे समय से प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हुए, फिर भी स्पोर्ट्स कैटेगरी लाइसेंस व कोटा का उपयोग कर रहे हैं।
कई ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया, लेकिन कारतूस खरीद और उपयोग का रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया।
पर्व में की गई कार्रवाई
परवलिया थाना क्षेत्र के रसूलिया पठार पर पूर्व में अवैध शूटिंग रेंज संचालित होने का मामला दर्ज किया जा चुका है।
शाह आर्मरी शस्त्र दुकान की अनियमितताओं पर उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शासन को भेजी गई है।
आगे की प्रक्रिया
संयुक्त दल ने बताया कि आने वाले कार्य दिवसों में शेष शूटरों को बुलाकर उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।