टीटी नगर पुलिस ने वाहन चोरी का किया खुलासा, 35 लाख की 3 कारें बरामद


 

 (फ़िरोज़)

भोपाल। थाना टीटी नगर पुलिस ने वाहन चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 35 लाख रुपये कीमत की तीन कारें बरामद की हैं। बरामद वाहनों में एक फार्चुनर कार, एक बैगेनआर और एक सेन्ट्रो शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार फरियादी हिमांशु उपाध्याय की बैगेनआर कार 05 सितंबर की रात घर के बाहर से चोरी हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों अनूप सिंह और अहमद हुसैन को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बैगेनआर के साथ इंदौर से चोरी की गई सेन्ट्रो कार और घटना में प्रयुक्त फार्चुनर कार छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर तीनों गाड़ियां जब्त कर ली गईं।

बरामद वाहन –

  1. मारुति बैगेनआर (MP 04 HC 5752) – ₹2,00,000
  2. हुंडई सेन्ट्रो (MP 09 CE 4276) – ₹1,50,000
  3. टोयोटा फार्चुनर (MP 04 YK 0743) – ₹31,50,000

दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।