– पुलिस की लापरवाही पर परिजनों और समाज का आक्रोश
(शैख़ आसिफ)
खंडवा। जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र से एक
नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे परिजनों और मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
यह है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार, छात्रा 23 सितंबर को रोजाना की तरह स्कूल गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक – निक्की, निखिल कोचले और संजय मोहे – छात्रा को दिनदहाड़े बाइक पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। परिजनों ने इन तीनों के खिलाफ नामजद शिकायत पिपलोद थाना में दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
शुरुआत में पिपलोद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और मामले को गंभीरता से नहीं लिया। चार दिन तक जांच के नाम पर टालमटोल की जाती रही। हलाकि कि अपहरण मामले से जुड़े दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन उन्हें कुछ समय बाद छोड़ दिया गया। मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
परिजनों और समाज का विरोध
पुलिस की लापरवाही के खिलाफ परिजनों और मुस्लिम समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उनकी कोई मदद नहीं की और मामले को गंभीरता से नहीं लिया। समाज की मांग है कि 24 घंटे के भीतर छात्रा को सुरक्षित बरामद किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पुलिस का आश्वासन
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और छात्रा की शीघ्र बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।