सेंधवा में बस से पकड़े गए दो आरोपी, सोने के बिस्किट और जेवरात बरामद
(शैख़ फ़िरोज़)
भोपाल/बड़वानी। बड़वानी पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए त्रिची जिले के समयपुरा थाना क्षेत्र में हुई करीब 10 करोड़ रुपये की डकैती का खुलासा कर दिया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में सोने के जेवरात, बिस्किट, नकदी और हथियार बरामद किए गए हैं।
घटना का खुलासा
13 सितंबर 2025 की रात को थाना समयपुरा, जिला त्रिची (तमिलनाडु) में फरियादी गुणावण्या पिता सुरेश, निवासी चेन्नई से सात आरोपियों ने देशी पिस्टल की दम पर 10 किलो सोना (कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये) लूट लिया था। इस मामले की जानकारी मिलने पर बड़वानी पुलिस ने क्षेत्र में सघन नाकाबंदी की।
संयुक्त टीम की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर के निर्देशन तथा एसडीओपी अजय वाघमारे के नेतृत्व में गठित टीम ने एबी रोड सेंधवा आरटीओ बेरियर पर जांच के दौरान एक यात्री बस से दो संदिग्धों को पकड़ा।
पूछताछ में उनका नाम मांगिलाल पिता कनाराम (22 वर्ष) निवासी जैटीवास, जोधपुर और विक्रम पिता रामनिवास (19 वर्ष) निवासी घणामगरा, जोधपुर बताया गया।
बरामद सामग्री
दोनों आरोपियों के बैग से पुलिस को प्राप्त हुआ:
सोने के 11 बिस्किट (2.412 किग्रा)
सोने की 176 चूड़ियां (3.482 किग्रा)
अंगूठियां, ब्रेसलेट, हार व अन्य जेवरात (कुल वजन 9.432 किग्रा)
नकद ₹3,05,500,
एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और
एक मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर तमिलनाडु में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। तत्पश्चात तमिलनाडु पुलिस ने बड़वानी पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती का पूरा मसरूका बरामद किया।