सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र की कलर फैक्टरी में भयानक आग, केमिकल ड्रम फटे

 


(नूरजहाँ)

इंदौर। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार- मंगलवार कि दरमियानी रात एक कलर (रंग) फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसमें केमिकल ड्रम फूटने से धमाकों की आवाजों से आसपास दहशत फैल गई।
रात करीब 2:30 बजे फैक्टरी परिसर में धुआँ उठने की सूचना स्थानीय चौकीदार को मिली। जैसे ही आग की लपटें फैलीं, फैक्टरी मालिक को सूचना दी गई। हादसे की खबर लगते ही मौके  पर पहुँची  दमकलो ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिये थे।

 तेज़  लपटो से मुश्किलें बढ़ी, आग पर पाया काबू

  • आग लगने के बाद, केमिकल से भरे ड्रमों में लगातार धमाके होते रहे, जिससे आग और तेजी से फैलती गई।
  • दमकल और नगर निगम की टीमों को आग पर नियंत्रण पाने में बड़ी कठिनाई हुई क्योंकि ज्वलनशील सामग्री अंदर रखी थी।
  • सुबह 7 बजे तक 100 से अधिक पानी के टैंकरों का उपयोग किया गया।
  • जेसीबी मशीन की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को तोड़कर अंदर से भी पानी पहुंचाया गया।
  • फोम गाड़ियाँ भी मंगवाई गईं, विशेष रूप से उन हिस्सों में जहां रसायन अधिक थे।

किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई घटना सामने नहीं आई

  • अभी तक किसी हताहत होने की सूचना नहीं है।
  • आग में फैक्टरी का कच्चा माल और तैयार कलर उत्पाद बड़े पैमाने पर जलकर नष्ट हो गया है—करोड़ों रुपये का नुकसान अनुमानित है।
  • प्रारंभिक जांच से यह आशंका जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी केमिकल रिएक्शन के कारण लगी हो सकती है।
  • घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है।

जाँच के बाद होगा घटना का खुलासा

  • दमकल विभाग और नगर निगम की टीमों ने आनन-फानन मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।
  • जिला प्रशासन ने आसपास के इलाकों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की और पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया।
  • आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और अग्निरोधक विशेषज्ञों को लगाया जाएगा। (अनुपालन एवं सटीक कारणों का साक्ष्यों के आधार पर खुलासा होगा)