भोपाल में 6 नवंबर से धड़कने लगेगी हेलमेट की घड़ियाँ

 



(शैख़ फ़िरोज़)

भोपाल। प्रदेश राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में अब दो-पहिया वाहन पर राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका क्रियान्वयन 6 नवम्बर 2025 से सख्ती से शुरू हो रहा है। इस दिशा में प्रमुख निर्देश Police Training & Research Institute (PTRI) द्वारा जारी किए गए हैं।

 

           क्या है नया नियम 

  • 6 नवम्बर 2025 से: दो-पहिया वाहन चलाते समय राइडर तथा पिलियन (पीछे बैठने वाला), दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
  • यह नियम चार वर्ष से ऊपर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सवार लोगों पर लागू होगा।
  • एकमात्र छूट: सिख समुदाय के पगड़ी पहनने वाले लोगों को इस हेलमेट नियम से मोहलत दी गई है।

  • क्यों उठाया गया यह कदम ?
  • मध्य प्रदेश में सुनियोजित आंकड़ों के अनुसार, 2024 में करीब 56,669 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 13,661 लोगों की मौत हुई।
  • इनमें से लगभग 53.8% हादसे दो-पहिया वाहन के थे और उन मौतों में लगभग 82% लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था
  • इस प्रकार, राज्य सरकार व ट्रैफिक विभाग ने इसे जीवन रक्षा का कदम माना है, सिर्फ नियम का उल्लंघन नहीं।

        6 नवम्बर से उल्लंघन करने पडेगा मेहंगा

  • PTRI ने सभी जिलों के ट्रैफिक प्रभागों को निर्देश दिए हैं कि वे जागरूकता अभियान के बाद कठोर गिरफ्तारी-जुर्माना-लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करें।
  • 23 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक जागरूकता अभियान चलाया गया है, ताकि जनता को नियम से पूर्व अवगत कराया जा सके।
  • 6 नवम्बर से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्टिव चेकिंग होगी -- POS मशीनों से चालान, बॉडी/वेब कैमरों से रिकॉर्डिंग, और बार-बार उल्लंघन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
  • यदि कोई ट्रैफिक अधिकारी या कर्मी बिना हेलमेट के राइड को रोकने में नाकाम रहा, तो उस अधिकारी को भी जवाबदेह ठहराया जाएगा।

         आपके लिए जान लेना ज़रूरी

  • यदि आप राइडर या पीछे बैठने वाले हैं, तो 6 नवम्बर के बाद हेलमेट न पहनने पर चालान कट सकता है, साथ-ही लाइसेंस रद्द होने की संभावना भी है।
  • हेलमेट चुनते समय, मानक (ISI मार्क, उचित फिट, ठोस चक्का आदि) वाला हेलमेट चुनें — सिर्फ पहनने के लिए हल्का हल्का नहीं। हेलमेट पहनना सुरक्षा का हिस्सा है।
  • पिलियन सीट पर बैठने वाले भी हेलमेट착ो पहनें। यह नियम सिर्फ चालक के लिए नहीं, पीछे वाले के लिए भी लागू है।
  • इस नियम का उद्देश्य राज्य भर के सड़कों पर दुर्घटना-मामलों और जान-हानि को कम करना है, न कि केवल वाहनों से राजस्व वसूली करना। अधिकारियों ने इसे स्पष्ट किया है।

Post a Comment

0 Comments