बिना हेलमेट पकड़े जाने पर ₹2,300 का चालान, वीडियो वायरल
(विशेष संवाददाता)
बालाघाट। शनिवार रात जिले में चल रही ‘नो-हेलमेट-नो-राइड’ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा और परसवाड़ा के पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। एसपी के निर्देशन में चल रही चेकिंग के दौरान मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा गया; नियम उल्लंघन के चलते उन पर ₹2,300 का चालान काटा गया। पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि रात लगभग साढ़े आठ बजे एसपी आदित्य मिश्रा टीम के साथ शहर में हेलमेट चेकिंग का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुंजारे को रोककर वाहन दस्तावेज़ माँगे । इस पर विधायक भड़क गए और कहा-सुन के बाद दोनों की बहस हो गई। घटना का एक वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है।
कुछ समाचार रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने नियम तोड़ने पर चालान काटने के साथ बाइक को भी ज़ब्त कर थाने भेजा गया। वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सख्ती से लागू किए जा रहे ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं और जनप्रतिनिधि भी इससे अलग नहीं हैं। दूसरी ओर, पुराने सही अधिकारियों- नेताओं ने मौके पर पक्षपात का आरोप लगाया।
यह मामला उस समय गंभीर माना जा रहा है जब प्रदेश में हेलमेट नियमों के पालन को लेकर आगामी दिनों में सख्ती बढ़ाने की तैयारियाँ हैं। राज्य स्तर पर “नो-हेलमेट-नो-राइड” जैसे अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गए हैं। ऐसे माहौल में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर साझा कर दिया; वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पक्षों के बयान भी मीडिया में आए।
पुलिस का रुख रहा कि नियम लागू होना प्राथमिकता है; अधिकारी कह रहे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति नियम नहीं मानता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

0 Comments