मानसिक स्वास्थ्य आधारित पुलिसिंग को राष्ट्रीय सम्मान

 


(शैख़ फ़िरोज़)

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस में मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए किए गए नवाचारपूर्ण प्रयासों के लिए पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाणा को ‘प्रथम हार्टफुलनेस चेंज मेकर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पुलिस मुख्यालय में प्रदान किया गया।

डीजीपी श्री मकवाणा के नेतृत्व में वर्ष 2022 से मध्यप्रदेश पुलिस में हार्टफुलनेस मेडिटेशन को व्यवस्थित रूप से अपनाया गया है, जिसे फरवरी 2025 में हुए समझौता ज्ञापन के बाद और सुदृढ़ किया गया। प्रदेश के सभी पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में नवआरक्षकों को ध्यान अभ्यास कराया जा रहा है।

आईजी प्रशासन श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि यह पहल पुलिसकर्मियों की निर्णय क्षमता, कार्यकुशलता और भावनात्मक संतुलन को सशक्त कर रही है तथा देश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बन सकती है।

Post a Comment

0 Comments