किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) में बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे भीषण बादल फटने की घटना हुई, जिससे इलाके में तबाही मच गई। यह हादसा होनजर गांव में हुआ, जहाँ अचानक भारी बारिश के साथ तेज़ बहाव ने कई घरों और झोपड़ियों को अपने साथ बहा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 38 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 150 से अधिक लोग लापता हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
भारी बारिश के कारण नदी-नालों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे गांव के कई हिस्से कट गए और संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया। बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र तक पहुँचने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात भर बारिश होती रही, लेकिन सुबह अचानक तेज़ गर्जना और मलबे के साथ पानी का रेला आया, जिसने सब कुछ बहा दिया। पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आसपास के क्षेत्रों में उच्च सतर्कता घोषित कर दी है और लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है।
> आँकड़े (अभी तक):
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 38 मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। घायलों की संख्या 120 बताई जा रही है, वही 200 लोग लापता बताये जा रहे है।
0 Comments