कैफे से लाखों की शराब बरामद, मैनेजर गिरफ्तार




भोपाल। बैरागढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को वीआईपी कैफे पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया, जबकि संचालक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कब्रिस्तान के पास स्थित वीआईपी कैफे में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड की करीब 125 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 21 हजार रुपए बताई गई है।

पकड़े गए मैनेजर कमल केशवानी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कैफे संचालक जीतू गंगवानी के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और संचालक की तलाश की जा रही है।

👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे शॉर्ट न्यूज (150–200 शब्द) फॉर्मेट में बना दूँ ताकि अखबार/वेबसाइट पर तुरंत प्रकाशन योग्य हो?