राजस्थान के भरतपुर में वकील कीर्ति सिंह की शिकायत पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कार कंपनी के 6 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
कीर्ति सिंह ने 2022 में 24 लाख की हुंडई अल्कजार कार खरीदी थी, लेकिन कुछ समय बाद उसमें गंभीर तकनीकी खराबियां सामने आईं। शिकायत के अनुसार, एक्सीलरेटर दबाने पर इंजन की RPM बढ़ जाती थी, लेकिन गाड़ी स्पीड नहीं पकड़ती और तेज़ी से वाइब्रेट करने लगती थी।
डीलर ने इसे मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट बताते हुए ठीक करने से इंकार किया और कार खड़ी कर दोबारा चलाने की सलाह दी। लगातार खराबी और जान को खतरे के कारण शिकायतकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने धारा 420 समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है।

0 Comments