गूगल मैप की गलती से बड़ा हादसा

 



 बनास नदी में बह गई वैन, 3 की मौत, 1 लापता


रजिस्थान। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाने की वजह से देर रात एक परिवार की वैन बनास नदी की बंद पड़ी पुलिया पर जा पहुंची। तेज बहाव में वैन करीब 300 मीटर तक बह गई। इस हादसे में एक बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला अभी भी लापता है।


हादसे के दौरान वैन में सवार थे 9 लोग 


वैन में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे।

परिवार भीलवाड़ा से मंदिर दर्शन कर लौट रहा था।

रास्ता भटकने पर गांव वालों ने पुलिया की ओर न जाने की सलाह दी, लेकिन गूगल मैप ने यही रास्ता दिखा दिया।

यह पुलिया करीब 3 साल से बंद पड़ी थी।

ड्राइवर ने काफी कोशिश की, लेकिन गाड़ी तेज बहाव में बह गई।

एक बच्ची सहित तीन की मौत

परिवार के 5 लोग किसी तरह वैन पर चढ़कर बच निकले। 3 की मौत हो गई (एक बच्ची और दो महिलाएं)। जबकी एक महिला लापता बताई जा रही है।


- लोगो ने चेतया तो पुलिया तरफ ना जाये-


गांव वालों ने चेताया था कि पुलिया बंद है और खतरा है। लेकिन परिवार ने गूगल मैप पर भरोसा किया और हादसे का शिकार हो गया।

यह घटना फिर से सवाल खड़े करती है कि डिजिटल मैप्स की गलत जानकारी पर आंख मूंदकर भरोसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।