हबीबगंज थाना पुलिस ने किया D J जप्त
भोपल। हबीबगंज थाना पुलिस ने तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजे संचालक सुरेंद्र पाल पिता मोहन सिंहपाल निवासी 22 चक्की चौराहा, टी.टी. नगर, भोपाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
गौरतलब है कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त निर्देश जारी किये है।
पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा तेज आवाज़ में डीजे बजाकर मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा था। इस पर थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 439/25 धारा 285, 7/15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा 182 (ए) मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत प्रकरण दर्ज कर डीजे जप्त किया गया।