( क्राइम रिपोर्टर)
पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ युवक को दबोचा
भोपाल। अयोध्यानगर थाना पुलिस ने बेगमगंज (जिला रायसेन) निवासी ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट को 5 किलो गांजा और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल में डिलीवरी बॉय की आड़ में कॉलेज, हॉस्टल के छात्रों और नशे के आदी युवकों को गांजा की पुड़िया बेचने का काम कर रहा था।
पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए एक्सटेंशन के पीछे से आरोपी सुमत ठाकुर (25) पिता जमुना प्रसाद ठाकुर, निवासी ग्राम पड़रिया राजधार, बेगमगंज (रायसेन) हाल निवासी नरेला जोड़, अयोध्यानगर को पकड़ा। उसके पास से 5 किलो गांजा और एक बजाज सीटी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP04 NT 5245) बरामद की गई। जब्त माल की कुल कीमत करीब 1.5 लाख रुपये आंकी गई है।
तेजी से पैसा कमाने के लिए बना तस्कर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। ज्यादा पैसा कमाने और कार खरीदने की चाहत में उसने गांजा तस्करी शुरू की थी।
आरोपी के खिलाफ अयोध्यानगर थाने में अपराध क्रमांक 370/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस रिमांड में लिया गया है।