(क्राईम रिपोर्टर)
भोपाल। कोलार रोड स्थित पार्क एवेन्यू श्रीनगर कॉलोनी में 6 अगस्त की रात हुई चैन स्नैचिंग की वारदात को लेकर पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। घटना के बाद से इलाके में रहने वाले सीनियर सिटीजन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पुष्पा वर्मा (78) पत्नी गोविंदकांत वर्मा, जो गृहणी हैं, रात करीब आठ बजे घर पर थीं। तभी 40 से 45 साल के दो व्यक्ति डोरबेल बजाकर उनके घर पहुंचे और बोले कि बिजली की शिकायत दर्ज हुई है, जिसे ठीक करने वे आए हैं। दंपति ने साफ किया कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है। तभी अचानक एक बदमाश ने झपट्टा मारकर पुष्पा वर्मा के गले से सोने की चैन (कीमत करीब 50 हजार रुपए) तोड़ ली।
वारदात के बाद बदमाश दंपति को धक्का देकर गिराते हुए बाहर खड़ी बाइक से फरार हो गए।
पुलिस ने
घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें आरोपी नजर तो आए लेकिन उनके चेहरे कपड़े से ढके होने और फुटेज धुंधला होने की वजह से पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाई।
अब तक एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। इस वजह से इलाके के वरिष्ठ नागरिकों में डर और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
0 Comments