पुलिस-आबकारी विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश
(सुरजीत प्रजापति)
भोपाल। भौंरी बंगला स्थित इंदौर हाईवे पर खुलेआम अवैध रूप से संचालित शराब दुकान प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन गई है। बरखेड़ा बोंदर के नाम पर आवंटित देशी-विदेशी मदिरा दुकान को लायसेंसी ठेकेदार साऊथवर्क ट्रेडर्स एल.एल.पी. ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में भौंरी में खोलकर शराब की बिक्री शुरू कर रखी है।
ग्रामीणों का कहना है कि दुकान के चारों तरफ बड़े-बड़े बोर्ड लगाए गए हैं जिन पर बरखेड़ा बोंदर का पता दर्ज है, जबकि शराब की बिक्री भौंरी हाईवे पर धड़ल्ले से की जा रही है। ठेकेदार ने न केवल दुकान बल्कि शराब के भंडारण के लिए गोदाम भी बना लिया है, जहां से देर रात तक शराब सप्लाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। शराब दुकान के पास खुलेआम शराबखोरी हो रही है। सड़क किनारे और आसपास की दुकानों पर शराबी बोतलें फोड़कर गंदगी फैला रहे हैं। खाली पन्नियों और बोतलों के ढेर से पूरे क्षेत्र में गंदगी का आलम है।
शराब दुकान का संचालन निर्धारित समय के बाद भी जारी रहता है। देर रात तक शराब की बिक्री होने से आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग परेशान हैं। बावजूद इसके, खजूरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन अगर चाह ले तो इस अवैध शराब दुकान को तुरंत बंद करा सकता है, लेकिन मिलीभगत और लापरवाही से भौंरी में शराब का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है।
“जो भी दुकान संचालित हो रही है उसको मैं दिखवा लेता हूं। जहां का ठेका होता है वहां से एक किलोमीटर दूरी पर दुकान खोली जा सकती है।”
(आबकारी विभाग के एडीईओ रामगोपाल भदौरिया।
--
“यह विभाग हमारे क्षेत्र में नहीं आता है। अगर देर रात तक दुकान संचालित हो रही है तो हम पंचनामा बनाकर कार्यवाही कर सकते हैं, लेकिन ठेकेदार के खिलाफ अन्य कार्रवाई हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।”
(थाना प्रभारी खजुरी, भोपाल)