निशातपुरा के दशहरा मैदान पर जानलेवा गड्ढा, हर हफ्ते होती है दुर्घटना – जिम्मेदार चुप



(हिफज़ान खान)


भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड के दशहरा मैदान पर सड़क धंसने और बड़े गड्ढे बनने से स्थानीय लोगों की जान पर बन आई है। यहां आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात 24 अगस्त को करीब 12:30 बजे एक शेवरले बीट कार सड़क धंसने से नाले में जा गिरी। गाड़ी में सवार लोग किसी तरह बाहर निकल पाए, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।




स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस जगह पर सड़क के नीचे गड्ढा बना हुआ है और किनारे से रोड पूरी तरह धंस चुकी है, जिसके करण सड़क से गुजरने वाले वाहन हादसे का शिकार हो रहे है । हफ्ते में तीन से चार बार वाहन गिरने की घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग मरम्मत या सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा।



लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय मंत्री विश्वास सारंग से बार-बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आसपास बिजली के खंभों के तार भी लटक रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।


स्थानीय नागरिकों की मांग


सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए।


नाले और धंसी हुई सड़क पर सुरक्षा बैरिकेड लगाए जाएं।


बिजली तारों को व्यवस्थित किया जाए।


दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी तय की जाए।



क्षेत्रीय रेहवासियों  का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।