![]() |
गौतम नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, दो नाबालिग आरोपी पकड़े
( क्राइम रिपोर्टर )
भोपाल। गौतम नगर थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो विधि विरोधी बालकों को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है।
घटना का विवरण
23 अगस्त को फरियादी सोहेल खान पिता मेहबूब खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ललरिया, तहसील बैरसिया भोपाल ने थाना गौतम नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने दिनांक 22 अगस्त 2025 की रात करीब 09:30 बजे अपनी होंडा हार्नेट मोटरसाइकिल (क्रं. MP04QG 0493) ग्रीन सिटी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। मरीज से मिलने अस्पताल के अंदर जाने के बाद जब वे लौटे, तो वाहन गायब मिला। इस पर थाना गौतम नगर में अपराध क्रमांक 444/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर शक्ति नगर, अलीम चिकन शॉप के पास से संदिग्ध दो लड़कों को पकड़ा। पूछताछ एवं तलाशी में उनके कब्जे से चोरी की गई हार्नेट मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹1,00,000) बरामद की गई। दोनों विधि विरोधी बालकों को अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड हेतु किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
अप.क्रं. 0164/2023, धारा 379 भादवि, थाना टीलाजमालपुरा
अप.क्रं. 0315/2025, धारा 331(4), 305(a), 62 बीएनएस, थाना गौतम नगर
अप.क्रं. 444/2025, धारा 303(2) बीएनएस, थाना गौतम नगर.