20 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कारों में आग लगाने वाला बदमाश

 


(क्राइम रिपोर्टर)

भोपाल। तलैया थाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी कारों में आग लगाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आगजनी के मामले मे पुलिस कुछ नए खुलासे कर सकती है।आरोपी ने किन कारणों से आगजनी की घटना को अंजाम दिया था इसका खुलासा होना बाकी है।

पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को कमला पार्क तलैया निवासी ओसामा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गिन्नौरी ढलान संजीवनी अस्पताल की बाउंड्री के पास खड़ी चार पहिया वाहनों में अज्ञात बदमाश ने आगजनी की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

करीब 20 दिनों तक की गई मशक्कत और 125 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिला। जिसके आधार पर उसे खानूगांव इलाके से दबोच लिया गया।

हालांकि पूछताछ के दौरान बदमाश ने गाड़ियों में आग लगाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ नए खुलासे जल्द किए जा सकते हैं।