भोपाल-जबलपुर के बीच 255 किमी ग्रीन फील्ड हाईवे बनेगा, जबलपुर को 4250 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

 



जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में 4250 करोड़ रुपये की 174 किमी लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसी मौके पर श्री गडकरी ने प्रदेश को 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की।

मुख्य घोषणाएँ –

  • भोपाल से जबलपुर के बीच 255 किमी लंबा नया ग्रीन फील्ड हाईवे, लागत 15 हजार करोड़ रुपये।
  • जबलपुर में 1200 करोड़ रुपये का रानी दुर्गावती फ्लाईओवर, देश में पहली बार सीआरएफ से स्वीकृत।
  • टाइगर कॉरिडोर से कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच रिजर्व एक ही रोड से जुड़ेंगे।
  • इंदौर-भोपाल 160 किमी ग्रीनफील्ड कॉरिडोर (12 हजार करोड़), लखनादौन-रायपुर 220 किमी हाईस्पीड कॉरिडोर (10 हजार करोड़)।
  • प्रदेश में 2100 करोड़ से 7 रोपवे, उज्जैन में 510 करोड़ से नई सड़क व फ्लाईओवर।

श्री गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन होगा और ग्रामीण युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेहतर सड़कों से देश का भाग्य बदलता है और प्रदेश को दिए गए रोड नेटवर्क की सौगातों के लिए प्रदेशवासी आभारी हैं।