हबीबगंज पुलिस ने ईनामी लुटेरे को दबोचा

 


(क्राइम रिपोर्टर)

भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने 5000 रुपए के ईनामी और शातिर लुटेरे शाहरूख उर्फ शाहवेज उर्फ शावेज खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर थाना हबीबगंज  सहित कई अन्य थानो में  गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

22 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 नंबर बस स्टॉप से आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ सोने की चेन झपटमारी की वारदात को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी का मेमो तैयार कर सहयोगियों इरशाद उर्फ छोटू, अयान और आटो चालक फरहान के नाम उजागर किए।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 9 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। ये मामले भोपाल के अलग-अलग थानों निशातपुरा, तलैया, ईंटखेडी, हनुमानगंज, बिलखिरिया, कटारा हिल्स और कोलार रोड में दर्ज हैं।