क्वेटा में फिदायीन हमला: 10 की मौत, 32 से अधिक घायल

 



क्वेटा (पाकिस्तान):
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार को एक भीषण फिदायीन हमले से दहल उठा। फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (FC) हेडक्वार्टर और बस स्टैंड के पास हुए इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 32 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक है, जिन्हें सिविल अस्पताल और बीएमसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे हुए इस विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के घरों और व्यावसायिक इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में धमाके के बाद आग की लपटें और धुएं का घना गुबार उठता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए हमलावरों का पीछा किया। दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में कुछ हमलावर ढेर कर दिए गए। इलाके को पूरी तरह घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

हमले के बाद बलूचिस्तान सरकार और संघीय नेतृत्व ने घटना की कड़ी निंदा की है। अधिकारियों ने कहा कि निर्दोष लोगों पर इस तरह के हमले कायराना हरकत हैं और जिम्मेदारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और जांच जारी है। घटनास्थल पर शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।