नरेला में निर्वाचन कार्य में लापरवाही, चार बीएलओ निलंबित

 


(फ़िरोज़)

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के काम में लापरवाही सामने आने पर नरेला विधानसभा क्षेत्र के चार बीएलओ को निलंबित किया गया है। निर्धारित समय सीमा में मतदाताओं की संख्या का मिलान और रिपोर्टिंग पूरी न करने तथा कलेक्टर के आदेशों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीओ) रवीश श्रीवास्तव की संस्तुति पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नरेला क्षेत्र के बीएलओ शेरसिंह शिकवार, विवेकानंद मुखजी, शंभू सिंह रघुवंशी और सुश्री रोशनी प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13कक के तहत की गई है।

कलेक्टर ने जिले के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।