(शैख़ आसिफ)
खंडवा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार इनामी बदमाश मुड्डा सिंह सिकलीगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 10 रेवॉल्वर और हथियार बनाने का सामान जब्त किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खंडवा एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि जुलाई में पदमनगर थाना पुलिस ने हथियार बनाने का बड़ा जखीरा जब्त किया था, जिसमें तीन आरोपी पकड़े गए थे। जांच में सामने आया था कि यह सामग्री मुड्डा सिंह को दी जानी थी, जो उस समय फरार हो गया था। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसे गांव सिग्नूर से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।