मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 24 आईएएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले

 


(विशेष संवाददाता)

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। कई जिलों के कलेक्टरों को हटाकर नए अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



तबादलों में जिन कलेक्टरों को हटाया गया है, उनमें पन्ना के सुरेश कुमार, छिंदवाड़ा के शैलेंद्र सिंह, डिंडोरी की नेहा सिंह, भिंड के संजीव श्रीवास्तव, रतलाम के राजेश बाथम, नरसिंहपुर की शीला पटले, मुरैना के अंकित अस्थाना, निवाड़ी के लोकेंद्र कुमार, सिंगरौली के चंद्रशेखर शुक्ला, अलीराजपुर के अभय बेडेकर, पांढुर्णा के अजय देव शर्मा और सिवनी की संस्कृति जैन शामिल हैं।

सरकार ने जिन अफसरों को नए जिलों की जिम्मेदारी दी है, उनमें करोड़ी लाल मीणा को भिंड कलेक्टर, गौरव बैनल को सिंगरौली कलेक्टर, हरेंद्र नारायण को छिंदवाड़ा कलेक्टर, निशा सिंह को रतलाम कलेक्टर, जमुना भिड़े को निवाड़ी कलेक्टर, अंजू पवन भदोरिया को डिंडोरी कलेक्टर, नीतू माथुर को अलीराजपुर कलेक्टर और लोकेंद्र कुमार को मुरैना कलेक्टर बनाया गया है।



इस फेरबदल को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में सरकार और भी तबादले कर सकती है।