भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टीकमगढ़ जिले में संचालित दो अवैध फैक्ट्रियों और अंतर्राज्यीय हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जाँच में सामने आया कि यह संगठित गिरोह पिछले 35 से 40 वर्षों से अवैध हथियार बनाने और बेचने का काम कर रहा था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने जानकारी के आधार पर दबिश देकर मुख्य आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित कई आरोपियों को पकड़ा है। सुरेंद्र का परिवार तीन पीढ़ियों से इस अवैध धंधे में शामिल पाया गया। वे लेथ मशीन और कृषि उपकरण बनाने के नाम पर पिस्तौल और कट्टे तैयार करते थे।
दो फैक्ट्रियों से बड़ा खुलासा
पुलिस ने बताया कि एक फैक्ट्री ग्राम चंदेरी थाना कुडीला टीकमगढ़ स्थित सुरेंद्र के घर पर और दूसरी ग्राम रामगढ़ थाना जतारा में वेयरहाउस के अंदर संचालित हो रही थी। यहाँ लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, मिलिंग मशीन समेत हथियार बनाने की भारी मात्रा में सामग्री और कलपुर्जे जब्त किए गए। बरामद सामग्री से दर्जनों अवैध हथियार बनाए जा सकते थे।
बिक्री नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक फैला
जाँच में यह भी सामने आया कि आरोपी परिवार स्थानीय स्तर पर जोखिम से बचने के लिए हथियारों की सप्लाई मुख्यतः झाँसी और उससे लगी सीमाओं का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को करता था। बिक्री पूरी तरह गोपनीय नेटवर्क के माध्यम से की जाती थी।
30 से 35 हज़ार रुपय में बेची जा रही थी एक पिस्टल
अवैध हथियारों को जिस तरह से तराशा जा रहा था उससे उसकी अच्छी क़्वालिटी की गारंटी देकर 30 -35 हज़ार में पिस्टल बेचीं जा रही थी, फिलहाल पुलिस ने पांच पिस्टल सहित भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है।
तीन पीढ़ियों से कर रहे थे अवैध हथियार बनाने का काम
टीकमगढ में अवैध हथियार बनाने का काम तीन पीढ़ियों से किया जा रहा था। चौथी पीढ़ी भी अवैध हथियार बनाने के काम के लिए तैयार थी।
मुख्य आरोपी और परिवार की भूमिका
मुख्य आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा पहले भी कई गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। उसका पिता आनंदी विश्वकर्मा भी हथियार बनाने में लिप्त पाया गया। सुरेंद्र के अन्य परिजन और सहयोगी भी इस काम में शामिल थे। यहाँ तक कि जेल से छूटने के बाद भी उन्होंने कारोबार जारी रखा।
पकड़े गए आरोपी और जब्ती
कार्रवाई में मुख्तार खान, सैफ अली उर्फ रिंकू, मुमताज अली सहित कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आरोपी नरेन्द्र प्रताप सिंह परमार फरार है। पुलिस ने मौके से 1 पिस्तौल, 3 अधबनी पिस्तौल, कारतूस, मैगजीन, हथियार बनाने की मशीनें और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है।