कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की संदिग्ध मौत

 

परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

(क्राईम रिपोर्टर)

इंदौर। कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत रहस्यमय हालातों में होने से सनसनी फैल गई है। रविवार को उसका शव सीहोर में इंदौर-भोपाल हाईवे किनारे पानी से भरे गड्ढे में मिला। सोमवार को इंदौर में अंतिम यात्रा के दौरान भारी भीड़ मौजूद थी, जहा  नारेबाजी भी की गई।

सलमान लाला पर हत्या, ड्रग्स तस्करी और हमला सहित 32 से अधिक मामले दर्ज थे। महज 13 साल की उम्र में ही उस पर दुष्कर्म के तीन केस दर्ज हो गए थे। सोशल मीडिया पर उसकी बड़ी पकड़ थी और वह मारपीट व अपराधों के वीडियो डालकर खौफ फैलाता था।

परिजनों का आरोप – उन्होंने कहा कि सलमान तैराक था, डूबना संभव नहीं। पुलिस हिरासत में हत्या की गई है। सबूत के तौर पर तैराकी का उसका वीडियो भी दिखाया।

पुलिस का दावा – एमडी ड्रग केस में फरार सलमान लाला को पकड़ने की कोशिश में वह हाईवे पर कूद गया और लापता हो गया। दो दिन बाद शव मिला।

सलमान लाला का पुलिस पर हमला करने और युवकों की पिटाई कर वीडियो बनाने का लंबा इतिहास रहा है।