भोपाल में साइंस हाउस ग्रुप और मेडिकल कारोबारी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई




भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप की बिल्डिंग पर दबिश दी। पांच गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीम ने ग्रुप के संचालक जितेंद्र तिवारी और सहयोगी रोहित गुप्ता, दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से पूछताछ की। कार्रवाई में टैक्स चोरी से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए जाने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक, भोपाल-मुंबई सहित कई शहरों में एक साथ की गई इस छापेमारी में भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और मेडिकल सर्जिकल कारोबारी राजेश गुप्ता से जुड़े ठिकाने विशेष रूप से निशाने पर रहे। करीब 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया।

🔹 मेडिकल कारोबारी के घर पर भी छापा
आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के लालघाटी स्थित पंचवटी पार्क में रहने वाले मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर भी दबिश दी। गुप्ता मेडिकल सर्जिकल उपकरणों का कारोबार करते हैं। उनके निवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। हालांकि, फिलहाल विभाग की ओर से इस छापामार कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।