किसानों के उग्र प्रदर्शन का सजीव रिहर्सल!

 


—भोपाल पुलिस की ‘बलवा मॉक ड्रिल’ –  

भोपाल। त्योहारों के सीज़न से पहले राजधानी की पुलिस ने मंगलवार सुबह ऐसा नज़ारा पेश किया मानो असली दंगल चल रहा हो। नेहरू नगर पुलिस लाइन में करीब 500 जवानों ने ‘बलवा मॉक ड्रिल परेड’ में हिस्सा लिया, जहां किसानों का धरना, पुलिस पर पथराव, टियर गैस, आंसू गैस, लाठीचार्ज और यहां तक कि फायरिंग तक का सजीव प्रदर्शन किया गया।

-ड्रिल में पुलिसकर्मियों को अलग-अलग टीमों में बांटा गया – कोई टियर गैस पार्टी में, कोई लाठी पार्टी में, तो कोई वाटर कैनन और बज्र वाहन लेकर मैदान में उतरा। डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर तैयार खड़ी रही, मानो असली हालात हों।



- सीन ऐसा बना कि जैसे किसानों की भीड़ मुआवज़े की मांग को लेकर उग्र हो गई हो और पुलिस पर पथराव कर रही हो। जवाब में पहले चेतावनी, फिर टियर गैस, उसके बाद लाठीचार्ज और आखिर में मजिस्ट्रेट आदेश पर फायरिंग! नतीजा – दोनों ओर कई “घायल”, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।



- पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी मॉक ड्रिल से पुलिस बल विपरीत परिस्थितियों में भीड़ नियंत्रण और अपनी सुरक्षा का हुनर सीखता है।

- त्योहारों पर सुरक्षा को देखते हुए की गई इस मॉक ड्रिल में बज्र वाहन, रूद्र वाहन, वाटर कैनन से लेकर 150 से ज्यादा टियर गैस सेल तक चलाए गए।

कुल मिलाकर पुलिस लाइन आज रणभूमि में बदल गई—भीड़, हंगामा, पथराव और पुलिस की कार्रवाई… सब कुछ फिल्मी अंदाज़ में!