प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी
भोपाल। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट
देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अगले 24 घंटों में अति-भारी बारिश (8 इंच तक) की आशंका है।
येलो अलर्ट
इंदौर से लेकर बालाघाट तक फैले 18 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जहाँ 2.5–4.5 इंच तक बारिश होने की चेतावनी जारी है।
आगे का पूर्वानुमान: 4 से 7 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी से अति-भारी बारिश की गुंजाइश है, खासकर मालवा-निमाड़ और विंध्य क्षेत्रों में।