(क्राइम रिपोर्टर)
ग्वालियर। ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रूप सिंह स्टेडियम के सामने एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। महिला के चेहरे पर चार से पांच गोलियां लगीं । गंभीर हालत में महिला को अस्पताला में भरती कराया था, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी, लेकिन आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने उसे काबू में कर लिया और गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी को रोककर लगातार दागी गोलिया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने महिला को रोककर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से महिला सड़क पर बेसुध गिर गई। मौके पर पहुंचे वकील एमपी सिंह ने बताया कि आरोपी लगातार फायरिंग कर रहा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उन्हें भी डराने के लिए पिस्टल तान दी, लेकिन कम बल का प्रयोग कर उसे पकड़ लिया गया।
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
घायल महिला का नाम नंदनी परिहार और आरोपी का नाम अरविंद परिहार बताया जा रहा है। दोनों ने दो साल पहले आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। लेकिन बाद में नंदनी को पता चला कि अरविंद पहले से शादीशुदा है और पूजा परिहार नाम की महिला के साथ रह रहा है, जिससे उसका एक बेटा भी है।
लगातार धमकियां और हमला
नंदनी ने 9 सितंबर को एसपी कार्यालय पहुंचकर अरविंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि अरविंद ने धोखे से शादी की, उस पर फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया व रिश्तेदारों में फैलाने का दबाव बनाया जा रहा है। नंदनी ने यह भी बताया था कि अरविंद ने सिरोल थाने के पास उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई थी। इस मामले में आरोपी जेल भी गया था।
एआई तकनीक से बनाया अश्लील कंटेंट
नंदनी का कहना था कि अरविंद एआई तकनीक का इस्तेमाल कर उसकी फर्जी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। वह उसे पुराने मामले में समझौता करने के लिए मजबूर कर रहा था और धमकी देता था कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो जान से मार देगा।
गंभीर हालत मे महिला को पहुँचाया अस्पताल, मौत
घटना के बाद घायल नंदनी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया था, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार जब्त किए गए हैं। एफएसएल टीम जांच में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है।