(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल: थाना मंगलवारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण अपहृत डेढ़ वर्षीय बालक को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद किया गया।
घटना 21 सितंबर की सुबह हुई। फरियादी मोहम्मद सलीम उर्फ सनी ने थाना मंगलवारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी झुग्गी से उनका छोटा बच्चा लापता है। पुलिस ने तुरंत दो टीमें गठित की — एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दूसरी टीम संभावित स्थानों पर तलाश में लगी।
सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात लोग बालक को ब्रिज से अशोका गार्डन की ओर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में घेराबंदी कराई। स्थानीय निवासी की सूचना पर बालक प्रकाश हाउसिंग सोसाइटी, बिजली नगर, गोविन्दपुरा से सकुशल बरामद हुआ।
बालक को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।