भोपाल। वक्फ संशोधित अधिनियम 2025 की रोशनी में मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं उनके बेहतर प्रबंधन को लेकर 18 सितम्बर को ताजुल मसाजिद परिसर स्थित सैयद सुलेमान हाल में राज्य स्तरीय वक्फ सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता म.प्र. राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने की।
कार्यक्रम में प्रदेश भर के एक लाख से अधिक आय वाले वक्फों के जिम्मेदारान, जिला वक्फ समितियों के पदाधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
डॉ. पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि वक्फ संशोधित अधिनियम-2025, उम्मीद सेंट्रल पोर्टल, पट्टा नियम और बोर्ड की शिक्षा नीति से वक्फ प्रबंधन को नई दिशा मिली है। उन्होंने छात्रवृत्तियों के वितरण, कृषि भूमि नीलामी से बढ़े राजस्व तथा शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों को प्रमुख उपलब्धि बताया। साथ ही कहा कि वक्फ से जुड़े जिम्मेदारों को कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से कार्य करना होगा।
इस अवसर पर काजी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी और मुफ्ती-ए-शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने शिक्षा की अहमियत और वक्फ की हिफाजत की जिम्मेदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम में पट्टा नियम, किराय गाइडलाइन, वक्फ खातों का संचालन, कृषि भूमि नीलामी, कानूनी सहायता और धारा 54 के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कृषि भूमि नीलामी में उत्कृष्ट प्रदर्शन और बोर्ड की शिक्षा नीति “पढ़ो-पढ़ाओ, राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो” अंतर्गत सर्वाधिक छात्रवृत्ति वितरित करने वाली जिला वक्फ समितियों के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई, जबकि स्वागत उद्बोधन मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरजाना गजाल ने दिया। समापन आभार प्रदर्शन और दुआ के साथ हुआ। समारोह का संचालन आईटी सेल प्रभारी डॉ. अकमल यज़दानी ने किया।