भोपाल के अयोध्या नगर में 35 वर्षीय किरण मीणा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में पति, ससुराल और पति की प्रेमिकाओं को ठहराया जिम्मेदार
(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय किरण मीणा के रूप में हुई है, जिनकी शादी 14 साल पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर संजय देशवाली से हुई थी।
पुलिस को मृतका के कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पति, ससुराल पक्ष और पति की प्रेमिकाओं को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
पति कर रहा था दूसरी शादी की तैयारी
किरण मीणा ने सुसाइड नोट में लिखा कि शादी के बाद से बच्चे नहीं होने के कारण पति और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। पति ने तलाक का नोटिस भेजकर दूसरी शादी की तैयारी कर ली थी। तलाक मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होने वाली थी।
भाई ने देखा फंदे पर लटकती बहन को
घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले किरण ने घर वालों को फोन किया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सका। इसके बाद भाई जब घर पहुंचा तो किरण को फंदे पर लटका हुआ पाया।
सुसाइड नोट में लिखे नाम
सुसाइड नोट में पति डॉ. संजय देशवाली, देवर दुर्गा प्रसाद देशवाली, सास कल्लो बाई, ननदें मथुरा, लता, ममता सहित पति की दो प्रेमिकाओं (एक निजी बैंक कर्मचारी और उसकी कजिन) के नाम लिखे गए हैं। मृतका ने सभी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।