बिहार चुनाव की तैयारी तेज — हर बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, 100% वेब कास्टिंग होगी


 

(विशेष संवाददाता)

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को पटना में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें चुनाव से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ दी गईं।

सीईसी ने बताया कि इस बार राज्य के किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके और मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो। इसके अलावा, सभी बूथों पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तत्काल नजर रखना है।

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, जैसे पानी, शौचालय, व्हीलचेयर और छायादार इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बताया कि इस बार महिला और दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है, इसलिए चुनाव कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.5 करोड़ के आसपास है और चुनाव कई चरणों में कराए जाने की संभावना है।

सीईसी ने यह भी स्पष्ट किया कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक दलों को उसके पालन के लिए सख्त निर्देश दिए जाएंगे।