(विशेष संवाददाता)
भोपाल। मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का संकट लगातार गहरा रहा है। छिंदवाड़ा जिले में अब तक 14 बच्चों की मौत के बाद, अब बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया है। प्राथमिक जांच में इन बच्चों की मौत का कारण किडनी फेलियर बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के कलमेश्वरा व जामुन बिछुआ गांवों के दो बच्चे — 4 वर्ष के कबीर यादव और ढाई वर्ष के गर्मित — बुखार और खांसी की शिकायत पर इलाज हेतु परासिया (छिंदवाड़ा) स्थित एक डॉक्टर के पास ले जाए गए थे।
बताया गया है कि डॉक्टर ने उन्हें एक कफ सिरप दिया, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई।
गर्मित की मौत 1 अक्टूबर को हुई और कबीर की मौत 8 सितंबर को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुई।
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी (बीएमओ आमला, डॉ. अशोक नरवरे) ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी गई है और पूरे मामले की जांच जारी है।