एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत

  


(विशेष संवाददाता)

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में रविवार देर रात हुए भयावह हादसे ने चिकित्सा व्यवस्था और अस्पताल सुरक्षा प्रणाली पर गहरी चिंता पैदा कर दी है। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU (दूसरी मंजिल) में आग लगने से कम से कम 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।


बताया जा रहा है घटना रविवार रात लगभग 11:20 बजे के आसपास हुई, जब ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बने न्यूरोलॉजी ICU के स्टोर/वायुद्वार (स्टोर रूम) इलाके से शुरुआत हुई आग ने तेजी से पूरे ICU वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। 

उस समय ट्रॉमा सेंटर में कुल 24 मरीज भर्ती थे, 11 मरीज सीधे ट्रॉमा ICU में और 13 मरीज सेमी-ICU वार्डों में। 

अस्पताल प्रबंधन एवं वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। 


घटना की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं। ICU वार्ड एवं आसपास धुएँ से भर गए थे, जिससे राहत एवं बचाव कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहे। 

आग पर काबू पाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा, इसके बाद मरीजों को बेड सहित बाहर निकाला गया। 


मृतक एवं घायलों की स्थिति


वर्तमान रिपोर्टों के अनुसार 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

इसके अतिरिक्त कई अन्य मरीज गंभीर अवस्था में हैं और उनका इलाज जारी है। 

अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेजने की व्यवस्था की है। 


परिजनों का आरोप समय पर नहीं लिया एक्शन


कुछ मृतकों के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि घटना से लगभग 20 मिनट पहले उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को धुएँ के निकलने की सूचना दी थी, लेकिन उनका अनुरोध अनसुना कर दिया गया। 

परिजन यह दावा कर रहे हैं कि अस्पताल स्टाफ ने समय रहते त्वरित कार्रवाई नहीं की, जिससे आग और धुएँ ने घातक रूप ले लिया। 

अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि सभी संभव प्रयास किए गए, और गंभीर मरीजों को नीचे के ICU/अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया। 


जयपुर पुलिस आयुक्त Biju George Joseph ने कहा कि FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की जांच कराई जाएगी ताकि आग लगने का सही कारण पता चल सके। 

राज्य सरकार ने घटना की गंभीरता देखते हुए 6 सदस्यों की जांच समिति गठन की है। समिति में वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया और जयपुर आकर स्थिति का स्वयं जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित अन्य राजनेताओं ने अस्पताल व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं।