नौकरी मिलने पर दोस्तों के साथ मना रहा था जश्न, पुलिस ने मांगे ₹10 हजार,नहीं देने पर की बेरहमी से पिटाई, मौत के बाद दो पुलिसकर्मी जेल भेजे गए
(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल। पुलिस की पिटाई से युवक की हुई मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मृतक युवक हाल ही में नौकरी लगने की खुशी में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान पुलिस की दादागीरी ने एक खुशहाल रात को मातम में बदल दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक उदित (26) अपने दोस्तों के साथ शनिवार रात पिपलानी क्षेत्र में पार्टी कर रहा था। इसी बीच गश्त कर रहे पुलिसकर्मी संतोष बामनिया और सौरभ आर्य वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवकों से ₹10 हजार रुपये “रिश्वत” के रूप में मांगे। जब उदित ने पैसा देने से मना किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
परिजनों के अनुसार, मारपीट के दौरान उदित को गंभीर आंतरिक चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि उदित की मौत अत्यधिक मारपीट के कारण अग्न्याशय (पैंक्रियाज) फटने से हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया था। इसके बाद पिपलानी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों, वीआईटी सीहोर के छात्रों और समाज के लोगों ने थाने के बाहर हंगामा कर न्याय की मांग की थी। पूरे मामले ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।