(नूरजहाँ)
उज्जैन । प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक भयावह हादसा हुआ है, जिसमें 12 वर्ष के एक बच्चे द्वारा ट्रैक्टर की चाबी देने पर वाहन अचानक आगे बढ़ गया और चंबल नदी में जा गिरा। इस घटना में कई श्रद्धालुओं के डूबने की आशंका है।
स्थानीय स्रोतों की जानकारी के अनुसार, विसर्जन समारोह के दौरान श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर नदी किनारे गए थे।
तभी, करीब 12 वर्ष के बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी दी, जिससे वाहन स्टार्ट हो गया।
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल या किनारे से फिसल गया और नदी में गिर गया।
बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीमें घटना स्थल पर पहुँच गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को जल से निकाल लिया गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 8 लोग डूबे हो सकते हैं, जिनमें से 5 को सुरक्षित निकाला गया है। जबकि 3 अभी लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
चुनौतियाँ एवं प्राथमिक दुष्परिणाम
नदी का तेज बहाव और गहराई बचाव कार्य में बाधक हैं।
अपेक्षित संख्या व लापता लोगों के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई।
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को इस प्रकार की आयोजनों में सुरक्षा व सावधानी संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता उजागर हुई है।