खंडवा।जिले के अंजनगांव में माता मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर एक डीजे वाहन अचानक अनियंत्रित होकर ग्रामीणों की भीड़ में घुस गया। हादसे में 55 वर्षीय रामदेव चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विसर्जन जुलूस के बीच चल रहा डीजे वाहन अचानक तेज गति से आगे बढ़ा और सीधे ग्रामीणों पर चढ़ गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डीजे वाहन को घेरकर आग के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल खंडवा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद से अंजनगांव क्षेत्र में तनाव का माहौल है, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।