खंडवा हादसा: मूर्ति विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 9 बच्चियों सहित 11 की मौत,

 


(शैख़ आसिफ)

खंडवा। जिले में दशहरे के दिन बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पंधाना थाना क्षेत्र के जमाली गांव के पास तालाब में गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन करने तालाब के पास पहुंचे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर खड़ी की गई थी। जहाँ से ट्राली तालाब  में गिर गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। इस घटना में 9 बच्चियों  सहित 11 लोगो  की मौत हो गई है।

हादसे में मृत लोगों के नाम
हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर बच्चे हैं। उनकी पहचान आरती प्यारसिंह (18), दिनेश शांतिलाल (13), उर्मिला रेलसिंग (16), शर्मिला प्यारसिंह (15), गणेश तरेसिंग (20), किरण रेमसिंग (16), पाटलीबाई कैलाश (25), रेवसिंग मुंशसिंग (13), आयुष भारत (9), संगीता ग्यानसिंग (16) और चंदा पिता जुदा, उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है

राहत और बचाव अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तालाब से 10 शव बरामद किए जा चुके हैं। एहतियातन सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की। हादसे को लेकर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने भी घटना पर दुख जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सीएम ने मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 2 जून 2024 को राजगढ़ जिले में राजस्थान से आए बारातियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। अब खंडवा का यह हादसा फिर से सुरक्षा इंतजामों और ट्रैक्टर-ट्रॉली के अवैध यात्री उपयोग पर सवाल खड़ा कर रहा है।