29 लाख का गांजा जब्त, सतना में नशे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 



(शैख़ फ़िरोज़)

भोपाल। नशा मुक्ति अभियान के तहत सतना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक इनोवा कार से 145 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग ₹29 लाख आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के नेतृत्व में की गई।


थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मैहर बायपास से एक कार में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। घेराबंदी के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, परंतु वाहन से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इनोवा कार (अनुमानित मूल्य ₹10 लाख) भी जब्त कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


पिछले 48 घंटों में मध्यप्रदेश पुलिस ने विभिन्न जिलों में ₹75 लाख से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ, वाहन और उपकरण जब्त किए हैं तथा कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान प्रदेश को “नशामुक्त मध्यप्रदेश” बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments