अवैध गैस रिफिलिंग दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

 




(नवेद खान)

भोपाल। अशोका गार्डन के सुंदर नगर के पास स्थित सम्राट कॉलोनी में अवैध गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में भरे हुए और खाली गैस सिलेंडर बड़ी संख्या में रखे थे, जिससे आग भड़कने का खतरा और बढ़ गया था। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग सिलेंडरों तक पूरी तरह फैल जाती तो विस्फोट होने की आशंका थी, जिससे आसपास की बस्तियों को भारी नुकसान हो सकता था।

घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुकान लंबे समय से गैस रिफिलिंग का अवैध कार्य कर रही थी। पुलिस और प्रशासन को इसकी शिकायत भी समय-समय पर की गई थी।

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि क्षेत्र में ऐसी अवैध गैस रिफिलिंग दुकानों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments