(विशेष संवाददाता)
भोपाल। मौसम विभाग (IMD) और स्थानीय अधिकारियों ने राज्य के नामचीन इलाकों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। सुबह की सर्द हवाओं और शुष्क मौसम के चलते ग्वालियर–चंबल तथा विंध्य क्षेत्र के कई हिस्सों में कोहरे की संभावना बढ़ गई है । कुछ स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर या उससे भी कम रहने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम के हालिया बुलेटिन और खबरों के अनुसार गुरुवार को मौसम विभाग ने खासकर निम्नलिखित 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी , टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी। इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क, रेलवे व हवाई मार्ग प्रभावित हो सकते हैं।
(IMD) इंडिया मेट्रोलॉजिकल डेपार्टमेंट के ताजा प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि 18–20 दिसंबर के शुरुआती/सुबह के घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से कम भी जा सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 19–21 दिसंबर के आसपास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है जो बाद में कुछ सहज बदलाव ला सकता है, पर फिलहाल ठंड व कोहरा जारी रहने की संभावना है।
तापमान और असर
प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है। उदहारण के लिए मंदसौर में न्यूनतम तापमान 3.7°C रिकार्ड किया गया जबकि इंदौर में रात का तापमान 5.4°C के आसपास रहा। ठंड और कोहरे के कारण खुले में काम करने वाले, बुजुर्ग और श्वास संबंधी मरीज संवेदनशील हैं।
सड़क यातायात
सुबह और देर रात में दृश्यता घटने से हाईवे व नगर मार्गों पर दुर्घटना का जोखिम बढ़ता है। वाहन चालकों को स्पीड कम कर के, हेडलाइट लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।
-घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स व ट्रेनों में देरी या शेड्यूल परिवर्तन संभव हैं।
-फसलों पर ठंड का प्रभाव और औसत से कम दिन–रात तापमान नाजुक फसलों के लिए हानिकारक हो सकता है । किसानों को स्थानीय कृषि विभाग की गाइडलाइन फॉलो करने की सलाह दी जा रही है।
जानता के लिए सुझाव
1. सुबह की यात्राओं को टालें यदि अनावश्यक हों; जरूरत हो तो धीमी गति व फॉग लाइट का प्रयोग करें।
2. सड़क पर चेतावनी संकेतों व पुलिस/ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें; फॉलो-ऑन अपडेट के लिए रेलवे/एयरलाइन वेबसाईट या स्थानीय प्रशासन की सूचनाएं देखें।
3. बुजुर्ग, बच्चों व श्वसन रोगियों के लिए घर के भीतर गर्म कपड़े व पर्याप्त गरम पेय रखें; प्रदूषण/कोहरे से बचाव के लिए मास्क या गमछा उपयोगी रहेगा।

0 Comments