मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 10 हार्डकोर नक्सलियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण
2 करोड़ 36 लाख का इनामी नेटवर्क ध्वस्त
(शैख़ फ़िरोज़)
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आज मध्यप्रदेश पुलिस के समक्ष 10 हार्डकोर वर्दीधारी नक्सलियों ने AK–47, इंसास, SLR जैसे आधुनिक हथियारों के साथ ऐतिहासिक आत्मसमर्पण किया। इन सभी पर विभिन्न राज्यों में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुख्यमंत्री ने इसे नक्सलवाद के अंत की दिशा में निर्णायक कदम बताया।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने कहा कि निरंतर सर्च ऑपरेशन, सटीक इंटेलिजेंस और समुदाय के बढ़ते विश्वास से नक्सली गतिविधियाँ तेजी से सिमट रही हैं। समर्पित सभी 10 नक्सली भोरमदेव एरिया कमेटी से जुड़े थे।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली एवं उन पर घोषित इनाम:
- सुरेन्द्र उर्फ कबीर उर्फ सोमा सोडी — MMC सचिव — ₹62 लाख
- राकेश ओडी उर्फ मनीष — स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) — ₹62 लाख
- समर उर्फ समारू उर्फ राजू अतरम — एरिया कमेटी मेंबर (ACM) — ₹14 लाख
- सलीता उर्फ सावित्री अलावा — ACM — ₹14 लाख
- विक्रम उर्फ हिडमा वट्टी — PM/ACM — ₹14 लाख
- लालसिंह मरावी उर्फ सींगा — सदस्य — ₹14 लाख
- शिल्पा नुप्पो — ACM — ₹14 लाख
- जरीना उर्फ जोगी मुसाक — ACM — ₹14 लाख
- जयशीला उर्फ ललिता ओयम — ACM — ₹14 लाख
- नवीन नुप्पो उर्फ हिडमा — ACM एवं SZCM सदस्य का गार्ड — ₹14 लाख
समर्पण के साथ ही मंडला–बालाघाट व MMC ज़ोन में नक्सल नेटवर्क को बड़ी चोट पहुँची है। मध्यप्रदेश पुलिस ने आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति–2023 के तहत सभी को लाभ दिलाने की बात कही है।

0 Comments