(सिटी रिपोर्टर)
भोपाल | लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भोपाल जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9:30 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएंगी।
प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में तापमान में आई तेज गिरावट के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा और सभी संबंधित विद्यालयों को इसका सख्ती से पालन करना होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

0 Comments