(विशेष संवाददाता)
रीवा । बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान हमारी संस्कृति और सभ्यता की मूल पहचान है। कानून-व्यवस्था अपनी जगह है, लेकिन सभ्य समाज में मानवता यह अपेक्षा करती है कि बुज़ुर्ग, चाहे महिला हों या पुरुष, सम्मान और सुरक्षा के अधिकारी हों। ऐसे समय में, जब समाज में जागरूकता बढ़ाने पर लगातार ज़ोर दिया जा रहा है, 82 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ घर में दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध इंसानियत को शर्मसार कर देता है।
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने 82 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश का माहौल है।
पूरा मामला
पुलिस और स्थानीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार, घटना रात के समय उस ग्रामीण इलाके में हुई जहाँ पीड़िता अकेली घर पर थी। वहीं, पड़ोस में रहने वाला युवक सुग्गा साकेत घर में जबरन घुस आया और बुज़ुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले महिला का गला दबाया और उसे बेहोश किया, फिर उसके साथ दरिंदगी की गई, जैसा स्थानीय खबरों में बताया जा रहा है।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब पड़ोसी और परिजन शोर की आवाज़े सुनकर पहुंचे, तो उन्होंने गंभीर हालत में महिला को देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सिरमौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बुज़ुर्ग महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच की; पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य और सबूत भी इकट्ठे किए।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सुग्गा साकेत की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं,
- संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है,
- साथ ही ग्रामीण इलाकों में तलाश तेज़ कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments