भोपाल बना ‘बारूद का गोदाम’, खाद आपूर्ति विभाग की लापरवाही उजागर


 

(नवेद खान, भोपाल)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडरों का अवैध रीफिलिंग और घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक इस्तेमाल आम बात हो गई है। शहर के कई हिस्सों में खुलेआम अवैध कारोबार जारी है, लेकिन खाद एवं आपूर्ति विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता नजर आ रहा है।


जानकारी के अनुसार, अवैध गैस कारोबार पर छापे तो डाले जाते हैं, लेकिन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की बजाय उन्हें बचा लिया जाता है। कुछ समय बाद वही लोग फिर से उसी स्थान पर कारोबार शुरू कर देते हैं और विभाग इस पर आंखें मूंद लेता है।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी कोई नागरिक विभाग को अवैध कारोबार की शिकायत करता है, तो अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की पहचान अपराधियों तक पहुँचा दी जाती है, जिससे लोग शिकायत करने से डरने लगे हैं।

रंगमहल क्षेत्र का उदाहरण



शहर के रंगमहल इलाके में कई दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह घरेलू उपयोग के लिए जारी सिलेंडर धड़ल्ले से व्यावसायिक कामों में लगाए जा रहे हैं।


विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हालात किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं। अगर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल सचमुच ‘बारूद का गोदाम’ बन सकता है।