भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ‘मछली’ परिवार की तीन मंजिला कोठी ध्वस्त

( शरीक मछली की कोठी की तस्वीर, कार्यवाही से पहले की)


  (कार्यवाही के दौरान की तस्वीर)

 (विशेष संवाददाता )

भोपाल। राजधानी के आनंदपुर कोकता इलाके में जिला प्रशासन ने गुरुवार को शारिक अहमद उर्फ शारिक मछली की तीन मंजिला कोठी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में 250 से अधिक पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अफसरों और नगर निगम के अमले की मौजूदगी रही। बताया गया कि यह हवेली करीब 15 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर बनाई गई थी।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
प्रशासन इससे पहले भी 30 जुलाई को मछली परिवार की 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला चुका है। उस दौरान कई मकान, कारखाने, वेयरहाउस, फार्महाउस और मदरसे तोड़े गए थे।

आरोपी परिवार के खिलाफ गंभीर मामले
यह पूरा परिवार यासीन अहमद उर्फ मछली और शाहवर अहमद उर्फ मछली से जुड़ा है।

यासीन मछली पर एमडी ड्रग्स की तस्करी, यौन शोषण, युवतियों से ब्लैकमेलिंग, हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टियों का आयोजन, अपहरण और लूट जैसे आरोप हैं।

शाहवर मछली पर नाबालिग से दुष्कर्म, एमडी ड्रग्स तस्करी और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप हैं।


हाईकोर्ट में पहुंचा मामला
इस कार्रवाई के खिलाफ शारिक मछली का परिवार अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। उनके वकील का कहना है कि प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जमीन शासकीय नहीं है और उनके पास इसके सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। इसी आधार पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।


 

Post a Comment

0 Comments