भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

 

     जहाँगीराबाद थाने के बरखेड़ी इलाके में सील किया गया मेडिकल स्टोरे


( क्राइम रिपोर्टर)


नशे के विरुद्ध अभियान में 3 तस्कर गिरफ्तार, 510 नशीली गोलियां जब्त – मेडिकल स्टोर को किया सील


भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 510 प्रतिबंधित नाइट्रावेट-10 की गोलियां बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बरामद दवाओं को जब्त करते हुए आरोपी रवि साहू के माँ मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया है।


ऐसे हुआ खुलासा


 क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टी.टी. नगर इलाके में एक युवक नशे की गोलियां बेचने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर अनस अब्दुल उर्फ कल्लू (22), निवासी अंबेडकर नगर को पकड़ा। उसके पास से 150 गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में अनस ने बताया कि उसने ये गोलियां विशाल उर्फ रफ्तार बिटौरे (24), निवासी अन्ना नगर से 3000 रूपए में उधार  बेचने के लिए ली थी। पुलिस ने विशाल को कस्तूरबा अस्पताल, गोविंदपुरा से गिरफ्तार किया, जिसके पास से 150 गोलियां और मिलीं। विशाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे ये दवाइयाँ रवि साहू (35), निवासी बरखेड़ी से मिलती थीं। क्राइम ब्रांच ने रवि साहू की मेडिकल दुकान की तलाशी ली और वहां से 210 गोलियां बरामद कीं।


आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड


- अनस अब्दुल – कमला नगर और टीटी नगर थानों में आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, लड़ाई-झगड़े सहित करीब दो दर्जन मामले दर्ज।

- विशाल उर्फ रफ्तार – गोविंदपुरा थाने में आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट और मारपीट के कई मामले दर्ज।

- रवि साहू – मेडिकल स्टोर संचालक, अभी तक कोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं।


पुलिस की कार्यवाही


पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 8/22 तथा म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।